Russia की Ukraine पर भीषण एयरस्ट्राइक से पूरी दुनिया हिल गई है। इस हमले में Russia ने 367 मिसाइल और ड्रोन दागे, जिससे Ukraine के कई शहर तबाह हो गए। इस पर America के Former President Donald Trump का गुस्सा फूट पड़ा। Trump ने Putin को “क्रेजी” कहकर सोशल मीडिया पर हमला बोला और सवाल उठाया कि आखिर ये ‘व्हाट द हेल’ हो क्या रहा है!
Trump ने साफ कहा कि वो Putin से बेहद नाराज़ हैं और अब वो उस Putin को नहीं पहचानते, जिससे कभी उनकी दोस्ती हुआ करती थी। उन्होंने कहा, “लोग मारे जा रहे हैं, शहर तबाह हो रहे हैं और पुतिन रॉकेट्स दाग रहा है। यह सब बंद होना चाहिए। वह एक पागल शख्स की तरह बर्ताव कर रहा है।”
इस जानलेवा हमले में जापान की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल हैं। रूस ने 298 ड्रोन और 69 मिसाइलों से Ukraine को हिला दिया। कीव समेत कई बड़े शहरों में खौफ का माहौल है। यूक्रेन की वायुसेना ने बताया कि उन्होंने 45 मिसाइल और 266 ड्रोन को मार गिराया, लेकिन फिर भी नुकसान भारी हुआ है।
Trump ने Ukraine के President Zelensky को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि Zelensky की भाषा और बयानबाज़ी आग में घी डाल रही है। Trump का कहना है कि ऐसी बयानबाज़ी से कभी शांति नहीं आ सकती।
इस हमले के बाद Ukraine में फिर से जंग का डर गहरा गया है और दुनिया एक बार फिर चिंता में डूब गई है। Putin के इस कदम को लेकर अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में खलबली मच गई है। वहीं Trump के तीखे बयान ने इसे और तूल दे दिया है।
