33.1 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025

Mumbai Indians का Captain कौन ? Hardik ने CSK मैच से पहले किया खुलासा

MI के Offical Social Media से जारी एक Videos में Hardik ने कहा, “टीम में हर किसी की अपनी अहमियत है, लेकिन कप्तानी की जिम्मेदारी तय है। हम अपने रोल को अच्छे से समझते हैं और उसी के अनुसार खेलेंगे।”

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

IPL 2025 में Mumbai Indians(MI) की कप्तानी को लेकर Confusion खत्म हो गया है। Team के ऑलराउंडर Hardik Pandya ने साफ कर दिया है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले में कप्तान कौन होगा?

Mumbai Indians के फैंस में यह सवाल बना हुआ था कि क्या Rohit Sharma फिर से टीम की कमान संभालेंगे, या फिर Hardik Pandya ही कप्तान बने रहेंगे। अब Hardik पंड्या ने खुद इस पर जवाब देते हुए स्थिति साफ कर दी है।

Hardik Pandya ने क्या कहा?

MI के Offical Social Media से जारी एक Videos में Hardik ने कहा, “टीम में हर किसी की अपनी अहमियत है, लेकिन कप्तानी की जिम्मेदारी तय है। हम अपने रोल को अच्छे से समझते हैं और उसी के अनुसार खेलेंगे।”

हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर नाम नहीं लिया, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, MI की कप्तानी Hardik Pandya के हाथों में ही रहेगी। Rohit Sharma, जो मुंबई इंडियंस (Mi) को (5) पांच बार चैंपियन  बना चुके हैं, इस बार बतौर सीनियर खिलाड़ी टीम के लिए अहम योगदान देंगे।

MI (मुंबई इंडियंस) का पहला मुकाबला कब और कहां?

मुंबई इंडियंस (Mi)और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह हाई-वोल्टेज मुकाबला [तारीख] को [स्थान] में खेला जाएगा। फैंस को उम्मीद है कि रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या दोनों ही शानदार प्रदर्शन करेंगे।

अब देखना होगा कि क्या हार्दिक की कप्तानी में MI एक बार फिर आईपीएल ट्रॉफी जीत पाती है या नहीं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!