24.1 C
Delhi
Tuesday, October 28, 2025

WPL 2025: आज से होगी महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत, Gujarat Giants और RCB के बीच पहला मुकाबला

डब्ल्यूपीएल 2025 आज से शुरू हो रहा है, जिसमें गत चैंपियन आरसीबी का वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में शुरुआती मैच में गुजरात जायंट्स से मुकाबला होगा।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

महिला प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) का तीसरा सीजन आज यानी 14 फरवरी, शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इस बार भी टूर्नामेंट में कुल 5 टीमें भाग लेंगी, जो एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी। टूर्नामेंट में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें 20 लीग मैच, 1 एलिमिनेटर और 1 फाइनल होगा। पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के बीच मुकाबला होगा।

पहला मैच
यह मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी। हालांकि, यह स्टेडियम महिला टी20 मैचों के लिए नया है, क्योंकि यहां अब तक केवल तीन महिला वनडे खेले गए हैं। इन वनडे मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 278 रन था, जबकि यहां का वनडे हाई स्कोर 358/5 रन रहा है।

लाइव स्ट्रीमिंग
गुजरात जायंट्स और आरसीबी के बीच होने वाले इस रोमांचक मुकाबले को स्पोर्ट्स नेटवर्क 18 के जरिए भारत में टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। इसके साथ ही, जियोसिनेमा पर भी मुकाबले की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग होगी।

हेड टू हेड
अब तक गुजरात जायंट्स और आरसीबी के बीच कुल 4 मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों में दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाए रखा है, यानी दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ बराबरी पर हैं।

WPL के लिए गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की टीम 

भारती फुलमाली, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, प्रिया मिश्रा, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, सयाली सतघरे, तनुजा कंवेर, बेथ मूनी, शबनम शकील, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, काशवी गौतम, डींड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन , प्रकाशिका नाइक.

WPL के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम

डैनी व्याट-हॉज, सब्बिनेनी मेघना, स्मृति मंधाना, आशा शोबाना, एलिसे पेरी, जॉर्जिया वेयरहैम, कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष, रेनुका सिंह, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, चार्ली डीन, प्रमिला रावत, वीजे जोशीता, राघवी बिस्ट, जाग्रवी पवार.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!