33.1 C
Delhi
Saturday, August 30, 2025

Modi ने दी राष्ट्रपति को Operation Sindoor की जानकारी, आतंक के खिलाफ सबसे बड़ा जवाब

Modi ने दी राष्ट्रपति को Operation Sindoor की जानकारी, आतंक के खिलाफ सबसे बड़ा जवाब

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

PM Modi ने बुधवार को President Draupadi Murmu से मुलाकात की और उन्हें ‘OPERATION SINDOOR’ की पूरी जानकारी दी, जो Pakistan और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के ठिकानों पर की गई अब तक की सबसे बड़ी जवाबी कार्रवाई थी। इस ऑपरेशन को Pulwama जैसे नरसंहार का बदला बताया जा रहा है।

Pahalgam में हुए बर्बर आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई थी, जिनमें से अधिकतर को उनके परिवार के सामने सिर में गोली मारी गई। Foreign Secretary Vikram Misri ने जानकारी दी कि यह हमला जानबूझकर Kashmir में लौटती शांति को तोड़ने के इरादे से किया गया था। उन्होंने बताया कि भारतीय खुफिया एजेंसियों को और हमलों की आशंका थी, इसलिए Indian Army ने समय पर और संतुलित जवाब देने का निर्णय लिया।

OPERATION SINDOOR के तहत भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर बुधवार तड़के नौ आतंकी ठिकानों को एक साथ निशाना बनाया। Wing Commander Vyomika Singh ने बताया कि इन जगहों का चयन इतनी सावधानी से किया गया कि किसी भी आम नागरिक या उनकी संपत्ति को कोई नुकसान न पहुंचे। सभी टारगेट्स पर हमले पूरी तरह सफल रहे।

Colonel Sophia Qureshi ने मीडिया को उन स्ट्राइक्स के वीडियो भी दिखाए, जिसमें आतंकी अड्डों को ध्वस्त होते देखा जा सकता है। राष्ट्रपति भवन ने भी सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को इस अहम ऑपरेशन पर विस्तृत जानकारी दी है।

सरकार ने इस मुद्दे पर सभी दलों की बैठक भी बुलाई है। देश इस समय एकजुट होकर आतंक के खिलाफ अपने सबसे सख्त रूप में खड़ा है। PM Modi ने पहले ही चेतावनी दी थी कि हमला करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा, और ‘OPERATION SINDOOR’ ने यह साबित कर दिया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!