India ने Pakistan को ऐसा झटका दिया है, जिसकी गूंज अब तक सुनाई दे रही है। Pakistan के Retired Air Marshal Masood Akhtar ने खुद कबूल किया है कि India के मिसाइल हमले में उनका सबसे कीमती ‘आसमान का जासूस’ यानी AWACS विमान तबाह हो गया। यह हमला 9-10 मई की रात को हुआ, जब India ने लगातार चार Brahmos Missiles दागीं।
Masood Akhtar के मुताबिक, पहली तीन मिसाइलों से पाकिस्तानी फौज के होश उड़ गए। पायलट जान बचाकर भागने लगे। लेकिन चौथी मिसाइल सीधा उस हैंगर पर गिरी, जहां AWACS विमान खड़ा था। धमाका इतना जोरदार था कि विमान के परखच्चे उड़ गए और कई लोग भी मारे गए।
Listen to Former Pak Air Marshal Masood Akhtar confirming that the AWACS was there in hanger in Pak Bholari Air Base when Brahmos missiles hit and also led to the death of several PAF pilots and personnel. #IndiaPakistanWar #awacs #Bholari pic.twitter.com/EugVZwHGiM
— Bawali Baba (Arnav Vyas) (@BaawaliBaba) May 14, 2025
AWACS aircraft Pakistan की हवाई सुरक्षा की सबसे बड़ी ताकत था। इसे ‘आसमान की आंख’ कहा जाता है। ये उड़ते हुए दुश्मन की हर हरकत पर नजर रखता है और लड़ाकू विमानों को दिशा देता है। इसकी बर्बादी मतलब Pakistan के लिए सीधा सर्जिकल झटका।
अब तक Pakistan की सरकार कहती रही कि India के हमलों से कोई खास नुकसान नहीं हुआ, लेकिन Masood Akhtar की बातों ने सारा झूठ खोल दिया। अब Pakistan खुद मान रहा है कि उसे गहरा नुकसान हुआ है।
इतना ही नहीं, सैटेलाइट तस्वीरों से भी साफ हो गया है कि Bholari Airbase के साथ-साथ नूर खान, सरगोधा और रहीम यार खान जैसे कई बड़े एयरबेस भी बुरी तरह तबाह हो चुके हैं।
अब जब Pakistan के ही बड़े अफसर मान रहे हैं कि India ने उन्हें जमीन पर ला पटका है, तो दुनिया भी जान गई है कि भारत की मिसाइलें सिर्फ लोहे की नहीं, आग की तरह बरसी हैं।