24 C
Delhi
Thursday, November 13, 2025

IPL 2025 की Closing Ceremony होगी ‘Operation Sindoor’ के वीर जवानों को समर्पित, देशभक्ति का होगा जश्न

IPL 2025 की Closing Ceremony होगी ‘Operation Sindoor’ के वीर जवानों को समर्पित, देशभक्ति का होगा जश्न

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

IPL 2025 का फाइनल मैच 3 जून को Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में होगा और इस बार की Closing Ceremony खास होगी। BCCI ने घोषणा की है कि यह समारोह भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित होगा, खासकर ‘Operation Sindoor’ में Shamil Bahadur जवानों को सम्मानित किया जाएगा। यह कदम भारतीय सेना की आतंकवाद के खिलाफ सफल और बहादुरी भरी कार्रवाई को सराहने के लिए उठाया गया है।

BCCI के Secretary Devjit Saikia ने बताया कि इस सेरेमनी के जरिए हम देश के उन सैनिकों को सलाम करेंगे, जिन्होंने ‘Operation Sindoor’ के दौरान निडरता और पराक्रम दिखाया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट भले ही India का सबसे लोकप्रिय खेल है, लेकिन देश की सुरक्षा और संप्रभुता सर्वोपरि है। इसलिए BCCI ने यह फैसला लिया है कि IPL के फाइनल और समापन समारोह में सेना के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की जाएगी।

यह घोषणा उस वक्त आई है जब 22 अप्रैल को Jammu-Kashmir के Pahalgam में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हुई थी। इसके बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘Operation Sindoor’ के तहत Pakistan और Pak occupied Kashmir में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक और तेज हमले किए थे। इन हमलों के चलते IPL को एक सप्ताह के लिए रोकना पड़ा था।

IPL 2025 की वापसी पर कई मैचों में खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान गाया और स्टेडियमों में “Thank You, Armed Forces” जैसे संदेश भी दिखाए गए। इस बार की क्लोजिंग सेरेमनी में यह देशभक्ति का जज्बा और भी ज़्यादा दिखाई देगा, जहां न केवल खेल बल्कि देश की सुरक्षा को भी सम्मान मिलेगा।

यह पहल न सिर्फ खिलाड़ियों और फैंस के लिए गर्व की बात होगी, बल्कि पूरे देश में एकजुटता और देशभक्ति की भावना को मजबूत करने का माध्यम भी बनेगी। ऐसे मौके हमें याद दिलाते हैं कि खेल के साथ-साथ देश की सुरक्षा भी हमारी पहली प्राथमिकता है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!