21.1 C
Delhi
Tuesday, October 28, 2025

Charu Asopa ने छोड़ा Mumbai, Bikaner में बेटी के साथ शुरू की नई ज़िंदगी

Charu Asopa ने छोड़ा Mumbai, Bikaner में बेटी के साथ शुरू की नई ज़िंदगी

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

टीवी एक्ट्रेस और Sushmita Sen की एक्स भाभी Charu Asopa ने मुंबई की महंगी ज़िंदगी को अलविदा कह दिया है। अब वह अपनी बेटी Ziana के साथ अपने होमटाउन Bikaner में रह रही हैं। उन्होंने कहा कि Mumbai में रहना बहुत महंगा है और एक मां के तौर पर वह अपनी बेटी को नैनी के भरोसे नहीं छोड़ना चाहती थीं।

Charu ने सोशल मीडिया पर ट्रेन से सफर करते हुए बेटी के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं और लिखा – “नई ज़िंदगी की शुरुआत।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charu Asopa (@asopacharu)

एक इंटरव्यू में Charu ने बताया, “मुंबई में हर महीने 1 लाख से 1.5 लाख रुपये तक खर्च हो जाता था। शूटिंग के समय बेटी को अकेले छोड़ना मुझे ठीक नहीं लगा। इसलिए मैंने सोच-समझकर Bikaner लौटने का फैसला किया।”

कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें चारु ऑनलाइन साड़ी और सूट बेचती नजर आई थीं। इस पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आई। कुछ ने उनकी तारीफ की, तो कुछ ने उनकी आर्थिक स्थिति पर सवाल उठाए।

इस पर Charu ने साफ कहा, “जब कोई नया काम शुरू करता है तो शुरू में मुश्किल होती है। मैं ऑर्डर लेने से लेकर पैकिंग और डिलीवरी तक सब खुद करती हूं। जब एक्टिंग शुरू की थी तब भी बहुत स्ट्रगल किया था। अब यह नया काम बेटी के साथ रहते हुए किया है, इसमें शर्म की क्या बात है?”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charu’s closet (@charuscloset)

Charu ने बताया कि वह Bikaner में अपना खुद का घर खरीदने की योजना बना रही हैं। तब तक वह अपने माता-पिता के साथ ही रहेंगी।

Charu Asopa और Rajeev Sen ने 2019 में शादी की थी और 2021 में बेटी Ziana का जन्म हुआ था। अब चारु Bikaner में एक नई शुरुआत कर रही हैं – एक मां, एक बिज़नेसवुमन और एक मजबूत महिला के रूप में।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!