20.1 C
Delhi
Wednesday, October 29, 2025

संसद में होगी ‘छावा’ की स्क्रीनिंग, सांसद-कैबिनेट के साथ PM Modi भी देखेंगे फिल्म

Vicky Kaushal की फिल्म छावा की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जा रही है संसद में। PM नरेंद्र मोदी भी फिल्म को देखेंगे। फिल्म की पूरी टीम भी इसमें शामिल हो सकती है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Vicky Kaushal की फिल्म छावा इस साल की सक्सेसफुल फिल्म में से एक है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। फिल्म को ना सिर्फ क्रिटिक्स बल्कि दर्शकों ने भी बहुत पसंद किया और अब फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जा रही है संसद में और पीएम मोदी भी फिल्म को देखेंगे।

PM मोदी, केंद्रीय मंत्री और सांसद फिल्म को देखेंगे। फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू, विकी कौशल समेंट स्क्रीनिंग अटेंड करने पहुंचेंगे।

PM ने की थी तारीफ

हाल ही में पीएम ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था, ‘यह महाराष्ट्र और मुंबई ही है जिसने मराठी के साथ-साथ हिंदी सिनेमा को भी नई ऊंचाई दी है। इन दिनों छावा की धूम मची हुई है। संभाजी महाराज की वीरता का इस रूप में परिचय शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास से हुआ है’।

फिल्म की अब भी हो रही जबरदस्त कमाई

छावा के बारे में बता दें कि यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई थी। यहां तक की हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बड़े मैच के दौरान भी लोग थिएटर्स में फिल्म देखने गए थे। फिल्म की रिलीज को 6 हफ्ते हो गए हैं।

सैक्निक की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को छावा के कलेक्शन में 31 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। रविवार को फिल्म ने 4.8 करोड़ की कमाई की और अब तक भारत में फिल्म ने 583.35 करोड़ की कमाई की है। वहीं ग्लोबली फिल्म ने 780 करोड़ कमाए हैं। फिल्म में विकी के अलावा रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी भी हैं।

- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!