Pakistan के Defence Minister Khawaja Asif ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा है कि India और Pakistan के बीच पूरी जंग (ऑल आउट वॉर) हो सकती है। उन्होंने कहा कि दुनिया को इस टकराव से डरना चाहिए, क्योंकि दोनों देश परमाणु ताकत रखते हैं।
ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब Jammu-Kashmir के Pahalgam में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो चुकी है और India ने इसका जिम्मेदार सीधे पाकिस्तान को ठहराया है।
Britain में Khawaja Asif ने कहा, “अगर हालात बिगड़े, तो जंग तय है। हमें मजबूरन जवाब देना होगा। हमारे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं होगा।”
उन्होंने अमेरिका के Former President Donald Trump से भी इस मामले में दखल देने की मांग की। आसिफ बोले, “Trump को इस मामले में कूदना चाहिए, क्योंकि वो दुनिया की सबसे बड़ी ताकत का नेतृत्व करते हैं।”
India ने इस हमले को लेकर Pakistan के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। PM Modi ने कहा है कि हमले के दोषियों को “पृथ्वी के आखिरी कोने से भी खोजकर सज़ा दी जाएगी।”
पाक मंत्री ने उल्टा दावा किया कि ये हमला India ने खुद किया है, जिसे उन्होंने “फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन” बताया। लेकिन उन्होंने ये भी जोड़ा कि दोनों देशों को बातचीत के ज़रिए मसले को सुलझाना चाहिए।
उधर, America ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि वह भारत के साथ है और आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाने का समर्थन करता है।
अब हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। दोनों देशों के बीच तलवारें खिंच चुकी हैं और जंग के बादल मंडरा रहे हैं। सवाल यही है—क्या अब भारत और Pakistan वाकई युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं?
