21.1 C
Delhi
Wednesday, October 29, 2025

India-Pak तनाव पर Donald Trump का बड़ा दावा: “मैंने टाली न्यूक्लियर जंग”, Russia ने दी हां, India बोला– कोई मध्यस्थता नहीं चाहिए

India-Pak तनाव पर Donald Trump का बड़ा दावा: "मैंने टाली न्यूक्लियर जंग", Russia ने दी हां, India बोला– कोई मध्यस्थता नहीं चाहिए

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

America के Former President Donald Trump ने India-Pakistan के बीच तनाव को खत्म करने का श्रेय खुद को दिया है, और अब Russia ने भी उनके इस दावे पर मुहर लगा दी है। Russian President Vladimir Putin के सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा है कि India और Pakistan के बीच झगड़ा Trump की ‘पर्सनल दखल’ से खत्म हुआ। उन्होंने दावा किया कि Putin और Trump के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत में इस बात का जिक्र हुआ।

लेकिन India ने Trump की इस ‘शांति दूत’ वाली छवि को सिरे से खारिज कर दिया है। कांग्रेस सांसद और All Party Delegation के नेता Shashi Tharoor ने America के Vice President J.D. Vance से मुलाकात कर Trump के इस बयान पर कड़ा एतराज जताया।

Shashi Tharoor ने दो टूक कहा, “मध्यस्थता का मतलब होता है दोनों पक्षों को एक जैसा मानना, जबकि Pakistan एक आतंक का अड्डा है और India उसका शिकार।” उन्होंने यह भी कहा कि “एक लोकतांत्रिक देश जो खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है, उसे आतंकी पनाह देने वाले देश के बराबर नहीं रखा जा सकता।”

Tharoor ने बताया कि Vice President Vance को India की बात अच्छी तरह समझ आ गई है और America की बाकी एजेंसियों तक भी यह मैसेज साफ-साफ पहुंचा दिया गया है।

Donald Trump ने इससे पहले 31 मई को दावा किया था कि उनके व्यापार समझौते और कूटनीति ने India-Pak के बीच एक संभावित ‘nuclear war’ टाल दी। उन्होंने खुद को इस तनाव में हीरो की तरह पेश किया, लेकिन India के लिए यह बयान चौंकाने वाला था।

अब सवाल ये उठता है कि क्या वाकई Trump ने भारत-पाक टकराव को रोका, या फिर यह सब सिर्फ राजनीति की बड़ी चाल है? India तो साफ कह चुका है – कोई मध्यस्थता नहीं चाहिए।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!