अगर आप भी अक्सर एयरलाइन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, डीजीसीए (DGCA) ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट के संचालक से टर्मिनल 2 (T2) का रिनोवेशन करने के लिए कहा है. इस मामले से जुड़ी जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि रिनोवेशन के लिए अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत से करीब छह महीने के लिए टर्मिनल को बंद किया जा सकता है. आपको बता दें राजधानी दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट पर तीन टर्मिनल टी1, टी2 और टी3 हैं.
अभी टी-1 और टी-2 टर्मिनल का इस्तेमाल केवल डोमेस्टिक फ्लाइट के लिये किया जाता है. एयरपोर्ट का मैनेजमेंट देखने वाली डीआईएएल ने एक प्रेस नोट में कहा कि टी2 के रिनोवेशन का काम 2025-26 में शुरू होने वाला है. इसके वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है. वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल, 2025 से शुरू होगा. ऐसे में टर्मिनल 2 को करीब चार से छह महीने के लिए अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा.
टी2 के बंद होने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा
हालांकि टी2 के बंद होने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि नया तैयार किया गया टी1 टर्मिनल ज्यादा जिम्मेदारी उठाने में सक्षम है. आपको बता दें टी2 का निर्माण 40 साल पहले भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने किया था. आईजीआई एयरपोर्ट पर अप्रैल के मध्य में एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) एशिया-पैसिफिक और मध्य पूर्व क्षेत्रीय विधानसभा सम्मेलन का आयोजन होना है. डीजीसीए के अधिकारियों ने बताया कि एक्सपेंडिउ टी1 (T1) अप्रैल की शुरुआत तक तैयार हो जाएगा, ताकि देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सुनिश्चित किया जा सके.
टी1 की क्षमता बढ़कर सालाना 4 करोड़ यात्रियों की हो जाएगी
एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि काम पूरा होने के बाद टी1 की क्षमता सालाना 4 करोड़ यात्रियों की हो जाएगी. एसीआई सम्मेलन पूरा होने के बाद अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत में टी2 का रिनोवेश शुरू होगा. डीआईएएल के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल 2 और इसके आसपास का क्षेत्र 1980 के दशक में बनाया गया था. यह 40 से ज्यादा साल से ऑपरेशन मोड में है. अब रिनोवेशन के लिए इसे चार से छह महीने के लिए बंद किया जाएगा.
प्रवक्ता ने यह भी कहा कि रिनोवेशन के काम से समस्याएं बहुत कम होंगी. टर्मिनल 2 का निर्माण मई 1986 में हुआ था. पहले सिर्फ इंटरनेशनल फ्लाइट के लिये इसका यूज होता था. लेकिन जुलाई 2010 के बाद से इंटरनेशनल फ्लाइट टर्मिनल 3 पर जाने लगीं. इसके बाद साल में केवल तीन महीने ही इस टर्मिनल का यूज किया जाता था, वो भी सिर्फ हज यात्रा के लिए.
