22.1 C
Delhi
Monday, November 17, 2025

GAIL India के शेयर पर Jefferies ने दी खरीदारी की सलाह, टैरिफ बढ़ोतरी से मुनाफा होगा दोगुना? – जानिए

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

देश की सबसे बड़ी नेचुरल गैस ट्रांसपोर्ट कंपनी GAIL India Limited एक बार फिर निवेशकों की नजरों में है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने कंपनी के शेयर पर पॉजिटिव रुख अपनाते हुए इसे खरीदने (Buy) की सलाह दी है।

आज सुबह GAIL के शेयर 187.70 रुपये प्रति शेयर पर खुले और 10:15 बजे तक 1.29% की तेजी के साथ ₹189.20 पर ट्रेड कर रहे थे।

क्यों है शेयर फोकस में?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) अपनी अगली मीटिंग में यूनिफाइड टैरिफ को मंजूरी दे सकता है। GAIL ने अपने नेचुरल गैस पाइपलाइन नेटवर्क पर एक समान टैरिफ लगाने का प्रस्ताव दिया है, जिसमें टैरिफ को 33% बढ़ाकर 78 रुपये प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (mmBtu) करने की बात है।

कंपनी का मानना है कि पाइपलाइन की क्षमता में 6% की कमी आई है, जिससे टैरिफ बढ़ाने में फायदा होगा और इससे उनकी कमाई बढ़ेगी।

ब्रोकरेज की राय क्या है?

Jefferies के मुताबिक, अगर टैरिफ में 10% बढ़ोतरी होती है तो GAIL की ट्रांसमिशन आय (EBITDA) FY27 तक 13% तक बढ़ सकती है। वहीं 20% टैरिफ बढ़ने पर यह ग्रोथ 26% तक पहुंच सकती है। कंपनी का रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉइड (ROCE) भी 8% से बढ़कर 10-12% के बीच आ सकता है।

Jefferies ने GAIL के शेयर पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी है और स्टॉक का टारगेट प्राइस ₹210 रखा है, जो अभी की कीमत से काफी ऊपर है।

शेयर का टेक्निकल हाल

26 जून को GAIL के शेयर 1.65% की तेजी के साथ ₹186.99 पर बंद हुए। टेक्निकल एनालिसिस बताता है कि यह स्टॉक अपने 5, 10, 20, 30, 50, 100 और 150 दिन के Simple Moving Average (SMA) से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो बाजार में मजबूत मूड का संकेत है।

इसलिए निवेशकों के लिए GAIL India के शेयर पर नजर रखना फायदेमंद साबित हो सकता है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!