33.1 C
Delhi
Saturday, July 19, 2025

दिल्ली में इंसानियत हुई शर्मसार: भीड़ देखती रही, नाबालिग ने ली जान

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

दिल्ली भारत की राजधानी है जहाँ सब कुछ बहुत सुबिधाजनक चलता है. लेकिन अगर कोई नावालिग बच्चा किसी को चाकू घोप दे तो कहा गई दिल्ली की पुलिस और सरकार जी हैं आइए जानते है यह सम्पूर्ण घटना।

कहाँ हुई यह घटना
दिल्ली के तुर्कमान गेट में सरेआम सड़क पर एक शख्‍स की हत्‍या कर दी गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक नाबालिग दूसरे शख्‍स को चाकू से गोदता हुआ नजर आ रहा है. सैकड़ों लोगों की भीड़ में यह मर्डर हुआ, लेकिन बहुत ही ताजुब करने वाली बात यह है कि किसी ने कुछ नहीं किया.

17 साल का है आरोपी
हत्‍या की इस घटना को लोग मूकदर्शक बनकर देखते रहे. बताया जा रहा है कि मामूली मुद्दे पर एक ढाबे के पास हुए झगड़े के बाद लगभग 17 साल के एक किशोर ने 35 साल के पुरुष को चाकू मारे. घायल पुरुष को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. आरोपी किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपी सिर्फ सातवीं कक्षा तक पढ़ा
पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग तुर्कमान गेट एरिया में ही रहता है. वह सिर्फ सातवीं कक्षा तक पढ़ा है. हालांकि, मारे गए शख्‍स के बारे में अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि तुर्कमान गेट काफी भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है, जहां वाहनों की आवाजाही हमेशा लगी रही है. काफी दुकाने और बड़े-बड़े शोरूम भी तुर्कमान गेट के आसपास हैं. ऐसे में यहां सरेआम मर्डर होना बेहद हैरान करने वाली बात है.

विडिओ ने सब बयां कर दिया
झगड़े का जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक शख्‍स, दूसरे को पीटता हुआ नजर आ रहा है. मारपीट के बीच सड़क गाडि़यां रुकी हुई है. लोग खड़े होकर देख रहे हैं, लेकिन कोई बीचबचाव के लिए आगे नहीं बढ़ रहा है. इस बीच वीडियो में एक शख्‍स कह रहा है- देखना, छुड़ा के भाग जाएगा. लगभग 50 सैकंड के इस वीडियो में दिल्‍ली की सड़क पर इंसानियत शर्मसार होती नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NDTV India (@ndtvindia)

कहाँ हैं दिल्ली की जनता
कहते हैं दिल्ली में हज़ारों लोगो के सपने पूरे होते हैं। दिल्ली पर यह कहानी सुनने के बाद कौन भरोसा करे कि दिल्ली मनुष्य की ज़िंदगी को आसान बनाता है। क्या वहां पर खड़े लोग सुलह नहीं करवा सकते थे पुलिस को नहीं बता सकते थे। हर बार आख़िर क्यों किसी के मौत के बाद ही क्यों आती है पुलिस।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!