33.1 C
Delhi
Saturday, July 19, 2025

Mahakumbh 2025 Cabinet Meeting : प्रयागराज से आज प्रदेश को सौगात देंगे CM योगी, फ़िर कैबिनेट के साथ करेंगे पावन स्नान

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

प्रयागराज में आज CM योगी की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट की बैठक। इस बैठक में प्रदेश को सौगात देने वाली कई योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद पूरे मंत्रिमंडल के साथ CM योगी त्रिवेणी संगम की पावन धारा में आस्था की डुबकी लगाएंगे। बैठक में सभी 54 मंत्री उपस्थित रहेंगे। बैठक 12 बजे शुरू होगी।

मंत्री परिषद की बैठक महाकुंभ नगर के अरैल स्थित त्रिवेणी पुष्प में होगी। मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में धर्म क्षेत्र एवं धर्म गलियारा समेत कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की उम्मीद है। पूरा मंत्री परिषद संगम स्नान और पूजन भी करेगा। देर रात तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाता रहा।

कुंभ-2019 में भी कैबिनेट मेला प्राधिकरण स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में 29 जनवरी को बैठक हुई थी। उस बैठक में गंगा एक्सप्रेसवे समेत कई प्रस्तावों को मंजूरी मिली थी। अफसरों के अनुसार, इस बैठक में प्रयागराज को केंद्र में रखकर कई प्रस्तावों पर मुहर लगने की उम्मीद है। इसमें प्रयागराज एवं वाराणसी समेत सात जिलों को मिलाकर धर्म नगरी, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या एवं चित्रकूट को मिलाकर धार्मिक सर्किट और संगम क्षेत्र को हमेशा के लिए प्लास्टिक मुक्त रखने समेत कई प्रस्ताव शामिल हैं।

मंत्रिमंडल के साथ संगम स्नान करेंगे मुख्यमंत्री

कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल के साथ संगम स्नान करेंगे। मुख्यमंत्री तथा अन्य मंत्री त्रिवेणी संकुल से मोटर बोट से संगम पर बने जेटी पर स्नान करेंगे। इस दौरान अखाड़े तथा अन्य संस्थाओं के संतों के भी स्नान करने की उम्मीद है।

अक्षयवट एवं हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन का कार्यक्रम नहीं

मुख्यमंत्री तथा अन्य मंत्रियों में कुंभ-2019 में संगम स्नान के बाद अक्षयवट तथा हनुमान मंदिर में भी दर्शन-पूजन किया था, लेकिन इस बार ऐसी कोई योजना नहीं है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री यहां करीब चार घंटे रहेंगे।
वह करीब 11:30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर आएंगे। वहां से हेलिकॉप्टर से अरैल स्थित त्रिवेणी संकुल पहुंचेंगे। इसके बाद करीब 12 बजे बैठक शुरू होगी और एक घंटे तक चलेगी। इसके बाद अरैल घाट से सीएम योगी सभी मंत्रियों के साथ मोटरबोट से संगम जेटी आएंगे और स्नान करेंगे। इसके बाद वह फिर त्रिवेणी संकुल पहुंचेंगे। सीएम करीब 3:30 बजे बमरौली एयरपोर्ट से रवाना होंगे। माना जा रहा है कि स्नानार्थियों की सहूलियत को देखते हुए इस तरह का कार्यक्रम तैयार किया गया है।

लखनऊ के बाहर चौथी बार होगी मंत्रिमंडल की बैठक

लखनऊ के बाहर चौथी बैठक बुधवार को महाकुंभ नगर में होगी। लखनऊ से बाहर पहली बैठक कुंभ-2019 में 29 जनवरी को हुई थी। इसके बाद वाराणसी और अयोध्या में बैठक हुई थी। अब एक बार फिर महाकुंभ नगर में बैठक होने जा रही है।

वर्ष 2019 में तीन एक्सप्रेसवे को मिली थी मंजूरीउत्तर प्रदेश को एक्सप्रेसवे राज्य का दर्जा दिलाने में कुंभ नगर में 2019 में हुई बैठक का अहम भूमिका रही। उस बैठक में प्रयागराज से मेरठ के बीच बन रहे 36,000 करोड़ रुपये के गंगा एक्सप्रेसवे के अलावा 14,716 करोड़ के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे तथा 5,555.16 करोड़ रुपये के गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे को भी मंजूरी मिली थी।

450 वर्षों के अंतराल के बाद आम लोगों के दर्शन के लिए भी मूल अक्षयवट एवं पाताल पुरी को खोले जाने का रास्ता भी साफ हुआ था। प्रस्ताव पारित हुआ था कि इसके लिए प्रधानमंत्री से अनुरोध किया जाए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से बात भी की थी।

इसी क्रम में कुंभ स्नान के लिए आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर मूल अक्षयवट, पाताल पुरी एवं सरस्वती कूप आम लोगों के लिए भी खोल दिया गया। अब लोग कुंभ और महाकुंभ के बाद भी इन मंदिरों में दर्शन-पूजन कर सकते हैं।

बैठक में भरद्वाज आश्रम के विस्तार एवं सौंदर्यीकरण, शृंग्वेरपुर में भगवान राम के साथ गले मिलते निषादराज की प्रतिमा लगाने, भरद्वाज आश्रम से चित्रकूट के बीच भगवान से जुड़ीं पहाड़ियों के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली थी। इसी बैठक में उरी फिल्म को टैक्स फ्री करने का भी आदेश जारी हुआ था।

- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!